दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने आज दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स-डीसीएसी में कई अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ संस्थानों में भी अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण का होना आवश्यक है। इस दिशा में डीसीएसी द्वारा आधुनिक सेमिनार कक्षों और बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण, विद्यार्थियों के लिए प्रेरक साबित होगा।
कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए युवा पीढ़ी को भी आगे आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र भक्ति होना जरूरी है और इसे तैयार करने का काम संस्थाओं को करना चाहिए।