दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर आज लाजपत नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के योगदान को याद किया।
महापौर ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर का जीवन भारत की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुक्ति के लिए प्रतिरोध, संघर्ष, पीड़ा और बलिदान की कहानी है। उन्होंने आगे कहा कि सावरकर जी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांतिकारी आंदोलनों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस समारोह में दिल्ली नगर निगम मध्य क्षेत्र के उपायुक्त गुरपाल सिंह और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।