दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने को लेकर क्लाउड सीडिंग प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में गोपाल राय ने प्रदूषण के स्तर से उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए आपातकालीन उपायों की आवश्यकताओं पर जोर देने के लिए कहा है। वहीं आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद श्री राय ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।