केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सरोजिनी नगर मार्केट, लोधी एस्टेट और भवन तथा निर्माण मंत्रालय द्वारा निर्मित सरकारी क्वार्टरों समेत दिल्ली के जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मानसून से पहले जल निकासी और सीवेज व्यवस्था पूरी करने का आग्रह किया ताकि असुविधा को रोका जा सके और बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन सरकारी भवनों में कुछ छोटी-मोटी कमियां होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिकायतें मिल रही थी इसलिए आज स्थिति का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार एक सप्ताह के भीतर संयुक्त बैठक करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि यहां के निवासियों को और अधिक असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि इस बार संकल्प लिया गया है कि नई दिल्ली क्षेत्र में जलभराव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव से निपटने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर वर्षा जल संचयन गड्ढे बनाए हैं, ताकि जलभराव न हो और पानी का सही इस्तेमाल हो सके।