दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कश्मीरी गेट स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से परिचालित होने वाली अंतर्राज्यीय बसों के प्रस्थान समय को एक घंटे से घटाकर 30 मिनट करने का दिल्ली परिवहन विभाग को आदेश दिया है। श्री सक्सेना ने आज बस टर्मिनल का दौरा करने के दौरान यह आदेश परिवहन विभाग को दिया। उपराज्यपाल ने अपने दौरे के दौरान बस टर्मिनल पर मौजूद यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया और विभाग को टर्मिनल के पूर्ण बदलाव और बसों के तेज और बेहतर संचालन का निर्देश दिया। इस बस टर्मिनल पर रोजाना तीन हजार अंतर्राज्यीय बसें आगमन और प्रस्थान करती हैं।
वहीं, उपराज्यपाल ने आज रानी झाँसी रोड पर फिल्मिस्तान से पूसा रोड चौराहे तक पैदल यात्रा भी की और एजेंसियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने, फुटपाथ की मरम्मत करने और उचित स्वच्छता के निर्देश दिए।