दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज राजधानी के द्वारका स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के रजत जयंती समारोह और 27वें स्थापना दिवस के समापन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने विश्वविद्यालय के रंगभूमि, स्वास्थ्य केंद्र और विश्वविद्यालय हब और अतिथि गृह का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक रजत जयंती सिक्का, दो पुस्तकें, एक नया लोगो और विश्वविद्यालय का विज़न 2047 दस्तावेज़ भी जारी किया।
उपराज्यपाल ने विश्वविद्यालय की रोबोटिक्स लैब और टीवी स्टूडियो का भी डिजिटल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नरेला में विश्वविद्यालय का आगामी नया परिसर और गुयाना में अपतटीय परिसर, जीजीएसआईपीयू के विकास, नवाचार और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, संकाय और छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।