दिल्ली औऱ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड -सीपीसीबी के अनुसार शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्यू.आई 334 दर्ज किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बावजूद शहर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है।
दिल्ली के आनंद विहार में में वायु गुणवत्ता सूचकांक 353, वजीरपुर में 369, बवाना में 391 और जहांगीरपुरी में 378 दर्ज किया गया है।