दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। आज शाम सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 401 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के वजीरपुर स्टेशन पर एक्यूआई 440, आनंदविहार में 426, अलीपुर में 425, पंजाबी बाग में 415, रोहिणी में 416 और आरकेपुरम में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया।