मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 7:31 अपराह्न | NCR

printer

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई लगातार बेहद खराब श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। सी.पी.सी.बी. के आंकड़ों के अनुसार दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में ए.क्‍यू.आई. 400 को पार करते हुए गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। आनंद विहार का ए.क्‍यू.आई. 435, अलीपुर का 435, न्यू मोती बाग का 418, पंजाबी बाग का 411 और नेहरू नगर का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

17/10/24 | 7:27 अप