शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर नारायणन एस.एल. ने दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में आज वियतनाम के गैंडमास्टर गुयेन डुक होआ पर जीत हासिल की। ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष और दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी शानदार जीत दर्ज की।
इंटरनेशनल मास्टर्स दिनेश शर्मा और हर्ष सुरेश ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की जबकि ग्रैंडमास्टर आदित्य एस. सामंत ने भी अपनी बाजी जीती। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में ग्रैंडमास्टर मैनुअल पेट्रोसियन, मिहेल निकितेंको, मैमिकोन घारिब्यान, बोरिस सावचेंको और लुका पैचाद्जे ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आत्मविश्वास के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।