देश के उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इनमें कालिंदी एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, कैफ़ियत एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति, भोपाल एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को अपनी ट्रेन यात्रा के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेनों की ताजा स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है।
Site Admin | जनवरी 4, 2025 7:10 अपराह्न
दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं
