प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विख्यात अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि मनोज कुमार भारतीय सिनेमा की विशिष्ट हस्ती थे, जिन्हें उनकी देशभक्ति पूर्ण फिल्मों के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मनोज कुमार ने राष्ट्रीय गौरव की भावना प्रज्वलित की, जो कई पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। श्री मोदी ने अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।