दस देशों से आए 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर के जरिए महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य भी देखा। विदेश मंत्रालय द्वारा आमंत्रित प्रतिनिधिमंडल कल महाकुंभ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था अरैल स्थित टेंट सिटी में की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का भी दौरा किया। हेरिटेज वॉक के जरिए सदस्यों ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को करीब से देखा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल हैं।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 4:50 अपराह्न
दस देशों से आए 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया
