भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि दशम जलप्रपात जैसी दुर्गम जगहों पर कार्यरत बीएलओ दीदियां देशभर के बीएलओ के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने घोषणा की कि इन बीएलओ को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में बतौर ट्रेनर शामिल किया जाएगा। मौके पर चुनाव आयुक्त ने सभी नागरिकों से 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि झारखंड में मतदाता सूची को लेकर एक भी अपील लंबित नहीं है जो सूची की पारदर्शिता को दर्शाता है।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 8:10 अपराह्न
दशम जलप्रपात जैसी दुर्गम जगहों पर कार्यरत बीएलओ दीदियां देशभर के बीएलओ के लिए प्रेरणा हैं: ज्ञानेश कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त
