केन्द्र सरकार ने कहा है कि दक्षिण पूर्व एशिया में साइबर अपराध के सिलसिले में पकड़े गये लोगों में से 266 को कल भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा स्वदेश लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर ये जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय दूतावास ने म्यांमा और थाईलैण्ड सरकारों के सहयोग से इन भारतीयों की सुरक्षित रिहाई और प्रत्यपर्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को भी 283 भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई थी।
Site Admin | मार्च 12, 2025 11:49 पूर्वाह्न
दक्षिण पूर्व एशिया में साइबर अपराध में पकड़े गए लोगों में से 266 को भारतीय वायु सेना के विमान से स्वदेश लाया गया
