इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहले आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान केरल में मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 3 से 4 दिनों के भीतर केरल में प्रवेश करने की उम्मीद है और इसके तुरंत बाद बंगाल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है।
इस बीच, महाराष्ट्र, केरल, गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश जारी है। अगले पाँच से छह दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राजस्थान में भीषण लू की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी लू की स्थिति रहने की उम्मीद है।