दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज मदनगीर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 100 गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस के मुफ्त कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत केवल गैस कनेक्शन ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि परिवारों को लकड़ी तथा अन्य ईंधन के प्रदूषण से पैदा होने वाली बीमारियों से भी मुक्त किया जा रहा है।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि योजना द्वारा लाखों महिलाओं को रसोई के धुएं से राहत मिली है। उन्होंने इस दौरान गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से दिल्ली के लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर भी जोर दिया।