थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के चौथे संस्करण में कल दीपक और नमन तंवर ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए। दीपक ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को पांच-शून्य से हराया। वहीं नमन ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में चीन के हान जुएझेन को चार-एक से शिकस्त दी।
हालांकि महिलाओं के 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के फाइनल में किरण को कजाकिस्तान की येलदाना तालीपोवा से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ।
इसके अलावा पांच अन्य महिला मुक्केबाजों तमन्ना ने 51 किलोग्राम, प्रिया ने 57, संजू ने 60, सनेह 70 और लालफाकमावी राल्ते ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए।