थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की किरण और दीपक अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। महिलाओं के 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के सेमीफाइनल में किरण ने यूक्रेन की पोलिना चेरनेन को पांच – शून्य से हराया।
पुरुषों के 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में दीपक ने थाईलैंड के पीरापत येसु को पांच – शून्य से पराजित किया। प्रतियोगिता में भारत का 19 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।