थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में अग्रिम सैन्य चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात सैन्य बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सैनिकों से बातचीत की और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सैनिकों से परिचालन तैयारियों में उच्च मानकों को बनाए रखने और निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
जनरल द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में स्थित अपनी तरह के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन, आइबेक्स तराना 88 दशमलव चार एफएम का भी उद्घाटन किया। इस एफएम चैनल पर शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा तैयारी, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कलाओं से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
चैनल के उदघाटन अवसर पर अपने पॉडकास्ट में, जनरल द्विवेदी ने कहा कि आइबेक्स तराना सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं है, बल्कि युवाओं की सोच को आवाज देने का एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि इससे समुदायिक एकता और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। थल सेना अध्यक्ष ने इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ पूर्व सैनिकों को वेटरन्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।