तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के सुकांत कदम ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दिनेश राजैया के साथ पुरूष डबल्स में रजत पदक हासिल किया।
पुरूष सिंगल्स फाइनल में भारत के ही तरूण को आसानी से 21-12, 21-10 से हराकर खिताब जीता। पुरूष डबल्स फाइनल में सुकांत और दिनेश की जोडी को अपने ही देश के उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की जोडी से 5-21, 22-20, 16-21 से हार का सामना करना पडा।