तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि मौजूदा रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार ने अब तक साढे 64 लाख टन धान की खरीद की है। पिछले वर्ष इसी सीजन के दौरान 42 लाख टन की खरीद हुई थी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नब्बे प्रतिशत धान की खरीददारी पूरी कर ली गई है। सरकार ने धान खरीदने के 48 घंटों के भीतर किसानों को भुगतान कर दिया है। सरकार ने यह भी कहा है कि इस सीजन में 12 हजार एक सौ 84 करोड़ रूपए का भुगतान पहले ही कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने हैदराबाद से कल शाम मंत्रियों और जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राज्य ने इस वर्ष दो करोड़ 75 लाख टन धान की उच्चतम पैदावार का नया रिकार्ड हासिल किया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को कार्यकारी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कुछ स्थानों पर धान की खरीद करने के लिए उसी योजना के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार मंडियों में रखे सभी धान खरीदेगी। समय से पहले मॉनसून के आगमन ने धान की खरीद में बाधाएं उत्पन्न की हैं। श्री रेड्डी ने कहा कि मौजूदा सीजन में 21 लाख टन से अधिक और धान की खरीददारी की गई है।