तेलंगाना में केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थानों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों ने कल करीम नगर जिले के जम्मीकुंटा में राज्यव्यापी विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत की। इस अभियान का उद्देश्य कृषि अनुसंधान और कृषक समुदाय के बीच के अंतराल को कम करना है।
अभियान के तहत विशेषज्ञ और वैज्ञानिक खरीफ मौसम शुरू होने से पहले तेलंगाना के बारह लाख किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। ये विशेषज्ञ फसल की किस्मों, नई तकनीक, बीज की उपलब्धता और केन्द्र तथा राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करेंगे।