आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अर्जुन पुरस्कार विजेता और निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय दिव्यांग आइकन तीरंदाज शीतल देवी और उनके मिश्रित युगल टीम के साथी राकेश कुमार को सम्मानित किया। यह आयोजन पेरिस ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक 2024 में तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए किया गया। इस अवसर पर आयोग ने राकेश कुमार को भी दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय आइकन घोषित किया।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के तीरंदाज इस केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में शीतल देवी युवाओं और दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।