तटरक्षक बल ने भारतीय मालवाहक जहाज एमएसवी अल पिरानपीर के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया है। यह जहाज कल उत्तरी अरब सागर में डूब गया था। यह जहाज गुजरात के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास जा रहा था। तटरक्षक बल के जहाज सार्थक को आपात सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। दुर्घटना के बाद चालक दल के सभी सदस्यों ने अपना जहाज छोड़ दिया था। बचाव दल को वे गुजरात के द्वारका से लगभग 270 किलोमीटर पश्चिम में मिले जहां से उन्हें बचा लिया गया।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2024 7:58 अपराह्न
तटरक्षक बल ने भारतीय मालवाहक जहाज एमएसवी अल पिरानपीर के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया है
