डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब में छत गिरने से एक सौ 24 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में एक प्रांतीय गवर्नर और पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं। यह घटना कल तड़के जेट सेट नाइट क्लब में मेरेंग्यू संगीतकार रूबी पेरेज़ के संगीत कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस घटना में मारे गए लोगों में वे भी शामिल थे। हादसे के दौरान आयोजन स्थल के अंदर सैकड़ों लोग मौजूद थे और लगभग 400 बचावकर्मी अभी भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।