अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक घंटे से अधिक समय तक बात की। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस वार्ता से यूक्रेन में तत्काल शांति नहीं आएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस अपने हवाई अड्डों पर इस सप्ताह यूक्रेन के किए गए हमलों का जवाब देगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि पुतिन के साथ फोन पर 85 मिनट की बातचीत अच्छी रही लेकिन यह ऐसी नहीं रही जिससे तत्काल शांति बहाल हो सके।
ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर इस बातचीत के विवरण के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन को जवाबी कार्रवाई से रोकने का प्रयास नहीं किया। अपने सहयोगियों के साथ टेलीविज़न पर कल वर्चुअल मीटिंग में पुतिन ने एक बार फिर यूक्रेन में व्यापक युद्धविराम की संभावना को खारिज कर दिया। उनका दावा है कि युद्ध विराम से यूक्रेन को फिर से संगठित होने और हथियार जुटाने का समय मिल जाता है।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किए गए रूस के शांति प्रस्तावों को महज चेतावनी बताया। पुतिन और जेलेंस्की की टिप्पणियों से पता चलता है कि सोमवार को इस्तांबुल में हुई बातचीत से युद्धविराम की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों ने बंदियों और शवों की अदला-बदली सहित अन्य मुद्दों पर प्रगति का संकेत दिया।