डोनाल्ड ट्रम्प के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस अमरीका की पहली भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’ बनने जा रही हैं।
38 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी वकीलउषा चिलुकुरी वेंस मूलरूप से आंध्र प्रदेश से हैं और उनके इस पद पर नियुक्त होने की खबर से पश्चिमी गोदावरी जिले के वडलुरु गांव में जश्न का माहौल है, जहां से उनका परिवार आता है।