मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 7:39 अपराह्न | DRDO

printer

डीआरडीओ ने राजस्‍थान के पोखरन फील्‍ड फायरिंग रेन्‍ज में कम दूरी की चौथी पीढी की हवाई रक्षा प्रणाली- तीन सफल उडान परीक्षण किए हैं

डीआरडीओ ने राजस्‍थान के पोखरन फील्‍ड फायरिंग रेन्‍ज में कम दूरी की चौथी पीढी की हवाई रक्षा प्रणाली- वीएसएचओआरएडीएस के तीन सफल उडान परीक्षण किए हैं

 

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – डीआरडीओ ने राजस्‍थान के पोखरन फील्‍ड फायरिंग रेन्‍ज में कम दूरी की चौथी पीढी की हवाई रक्षा प्रणाली- वीएसएचओआरएडीएस के तीन सफल उडान परीक्षण किए हैं। ये परीक्षण पिछले दो दिन में अत्‍यधिक तीव्र गति के लक्ष्‍यों पर किए गए हैं।

इन परीक्षणों में अत्‍यधिक दूरी के बहुत कठिन मानदंडो तथा अत्‍यधिक ऊंचाई के इंटरसेप्‍शन का प्रदर्शन किया गया। एक वक्‍तव्‍य में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन परीक्षणों में विभिन्‍न लक्ष्‍यों में अस्‍त्र प्रणाली की प्रहार करने से लेकर मारक क्षमता की पुनरावृत्ति का प्रदर्शन किया गया जिसमें लक्ष्‍य के सामने बढने, दूर हटने और पार करने के मोड शामिल थे। यह प्रणाली मानव पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है।

 इस परियोजना की शुरूआत से ही इससे तीन सेवाएं जुडी रही हैं और इसके विकास परीक्षण के दौरान शामिल भी रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके सफल विकास परीक्षणों में शामिल डीआरडीओ, सशस्‍त्र बलों और इसमें शामिल अन्‍य उद्योग को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित नई मिसाईल हवाई खतरों के विरूद्ध सशस्‍त्र बलों को और उन्‍नत प्रौद्योगिकी की सहायता प्रदान करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा