टोंगा के पास 7 दशमलव एक तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आने से सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार की सुबह मुख्य द्वीप से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया था। शुरुआती दौर में किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
टोंगा, पोलिनेशिया का एक देश है, जो 171 द्वीपों से बना है और इसकी आबादी एक लाख से ज़्यादा है। इनमे ज़्यादातर लोग टोंगाटापू के मुख्य द्वीप पर रहते हैं।