भारत ने, न्यूजीलैंड के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में भोजनावकाश तक छह विकेट पर 92 रन बनाए हैं। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी का स्कोर 263 रन है। भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब केवल 55 रन और चाहिए, लेकिन अभी उसके केवल चार विकेट शेष हैं।
तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड पहले दोनों मैच जीत चुका है।