केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने कहा है कि टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोई-कोर-कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने हरियाणा के पंचकूला में एक सौ दिन के टी बी उन्मूलन अभियान की शुरूआत करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी उन्मूलन अभियान मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रणनीतियों में बदलाव किया गया है और अब टीबी के अभिशाप को खत्म करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। श्री नडडा ने कहा कि टीबी रोगियों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभ मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को प्रति माह एक हजार रूपये दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रही।
यह अभियान, 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 347 जिलों में चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान उच्च जोखिम वाले वर्गों में टीबी के मामलों की पहचान करना, उपचार में देरी घटाना और परिणाम में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा।