टिहरी जिले में जाखणीधार तहसील के टिपरी के पास आज तीर्थयात्रियों की एक बस के सड़क पर पलट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय, नई टिहरी रैफर किया गया है।
हादसे में लगभग 16 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। बस में सवार लोग अहमदाबाद के बताए जा रहे हैं, जो गंगोत्री दर्शन के बाद केदारनाथ जा रहे थे।