झारखंड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 193वीं बटालियन के उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल का रांची में प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में श्री मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये थे, इस विस्फोट में हेड कांस्टेबल प्रीतम कुमार डे भी घायल हुए थे। हमले के बाद दोनों कर्मिेयों को वायु मार्ग से चिकित्सा के लिए रांची ले जाया गया। यह घटना छोटा घाघरा पुलिस थाने के अंतर्गत वनग्राम मारंग पोंगा पहाडी क्षेत्रों के जंगलों में सीआरपीएफ के तलाशी अभियान के दौरान हुई।
विस्फोट के बाद, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ का एक दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों सिपाहियों को जंगल से निकाला। इसके बाद उन दोनों को हेलिकॉप्टर से रांची ले जाया गया। चार दिन पहले सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन के उप-निरीक्षक सुबोध कुमार भी सारंदा के जंगलों में आईडी विस्फोट में घायल हो गये थे।