झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले राज्य में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना था।
सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यपाल गंगवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
सोरेन ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।