राज्य के 510 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति होगी। 23 विषयों के लिए पहली बार माध्यमिक आचार्य बहाल होंगे। जेएसएससी ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 18 जून से 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Site Admin | जून 11, 2025 12:45 अपराह्न
झारखंड के 510 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति होगी
