पांच देशों की यात्रा से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जनता दल (युनाइटेड) सांसद संजय झा ने कहा है कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न बैठकों के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा किया। दौरा काफी सफल रहा। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए श्री झा ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान विभिन्न देशों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडलों ने अपने अनुभव साझा किए और यात्रा के दौरान प्राप्त फीडबैक की रिपोर्ट भी दी। श्री झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल के काम की सराहना की।