हरियाणा के पलवल में आयोजित सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड की पहलवान स्नेहा कुमारी ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। स्नेहा ने पंजाब की पहलवान को हराकर यह सफलता हासिल की। स्नेहा की इस सफलता पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर और खेल निदेशक संदीप कुमार समेत अन्य खेल पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
Site Admin | मई 27, 2025 12:55 अपराह्न
जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता: पहलवान स्नेहा कुमारी ने कांस्य पदक जीता
