जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालु हर साल इस यात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में आयोजित बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाएं, साफ-सफाई, पेयजल आदि महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इसके अलावा उन्होंने जिला योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।