जापान में चक्रवाती तूफान शानशान से प्रभावित कागोसीमा में भारी वर्षा हुई और आंधी आई जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, 82 लोग घायल है और एक लापता बताया जाता है। स्थानीय समाचारओं के अनुसार गामागोरी शहर में भूस्खलन की घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई और दो लोग घायल है। शानशान तूफान के कारण यातायात और बिजली तथा जल व्यवस्था अस्त-व्यस्त है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इस आपदा से निपटने के बारे में विचार-विमार्श के लिए मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और नागरिकों से अपील की है कि वे भारी वर्षा भूस्खलन और बाढ से होने वाले नुकसान के प्रति सतर्क रहें।