जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक के दौरान जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने पहलगाम आंतकी हमले की निंदा की। संसदीय शिष्टमंडल ने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैक मेल के सामने न झुकने का संकल्प व्यक्त किया।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जर्मनी के राजनीतिक और राजनयिक नेतृत्व को आतंकवाद से कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति से अवगत कराया।
भारतीय शिष्टमंडल ने जर्मनी में भारतीय समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों से बातचीत की। श्री रवि शंकर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय मूल के लोगों के सहयोग और एकजुटता की सराहना की।
भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आंतकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। भारतीय शिष्टमंडल की जर्मनी की यात्रा कल सम्पन्न हो गई।