वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जरूरत के समय भारत वैश्विक दक्षिण के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश है। नई दिल्ली में आपदा प्रबंधन पर विश्व कांग्रेस को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि भारत, बाढ़ नियंत्रण और अन्य आपदाओं को कम करने में पड़ोसी देशों को आपदा प्रबंधन सहायता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बचाव और राहत कार्यों में सशस्त्र बलों के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय तथा राज्य त्वरित कार्रवाई बल द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने हाल के दिनों में आपदा की रोकथाम और हताहतों की संख्या को कम करने के प्रयासों के लिए मौसम विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में आपदा राहत के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि की गई है। श्री गोयल ने यह भी कहा कि कोविड-19 के दौरान, भारत ने ‘वैक्सीन मैत्री’ मानवीय पहल के माध्यम से एक सौ से अधिक देशों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 8:11 अपराह्न
जरूरत के समय भारत वैश्विक दक्षिण के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश है- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
