सितम्बर 25, 2024 4:29 अपराह्न | Elections

printer

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज दोपहर बाद तीन बजे तक 46 दशमलव एक-दो प्रतिशत मतदान की खबर है

 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज दोपहर बाद तीन बजे तक 46 दशमलव एक-दो प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान केंद्रों पर, वोट डालने के लिए उत्‍साहित लोगों की लम्‍बी कतारें देखी गई हैं। मतदान सवेरे सात बजे शुरू हुआ था। इस चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदान के लिए तीन हजार, पांच सौ दो मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं। ये जिले हैं- जम्‍मू क्षेत्र के रियासी, राजौरी तथा पुंछ और कश्‍मीर घाटी के श्रीनगर, बडगाम तथा गंदरबल। लगभग 25 लाख 78 हजार मतदाता दो सौ 39 उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला करेंगे।  देश भर में 24 मतदान केन्‍द्रों पर 15 हजार पांच सौ से अधिक कश्‍मीरी पंडित वोट डाल सकते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद- 370 हटाये जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….