जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा एक सीट पर जीत दर्ज करने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री केजरीवाल ने डोडा क्षेत्र से विजयी हुए पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक को बधाई दी है। श्री मलिक से विडियो कॉल पर बातचीत में श्री केजरीवाल ने कहा है कि वह बृहस्पतिवार को उनके विधानसभा क्षेत्र आकर उनसे मुलाकात करेंगे।