जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना कल होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग के. पोले ने कहा है कि सुरक्षित और सुचारू मतगणना संपन्न कराने की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। स्ट्रांगरूम और काउंटिंग हॉल की सुरक्षा के मजबूत प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्रों में उचित पहचान पत्र वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिला सूचना अधिकारी की निगरानी में मतगणना केंद्रों पर मीडिया केंद्र बनाए गए हैं। इनके माध्यम से चुनाव परिणाम तुरंत मिलेंगे।