जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज विधानसभा में कहा कि हाल ही में 365 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट है हो जाता है कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में की गई है।