जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के कई हिस्सों में आज दोपहर बाद मध्यम से भारी वर्षा और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ मुख्तार अहमद ने बताया कि जम्मू – कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में कल सुबह तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने क्षेत्र में मुख्य और संपर्क मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने की व्यवस्था की है।
जम्मू से श्रीनगर लेन-1 यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि श्रीनगर से जम्मू लेन -2, अगले 15 दिनों में चालू हो जाएगा।