जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये। 54 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय जनता पार्टी के रविन्दर रैना तथा अपनी पार्टी के अल्ताफ भखारी शामिल हैं। मतदान के लिए तीन हजार पांच सौ दो मतदान केन्द्र बनाये गये थे।