जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार धार्मिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज़ अदा कर रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
उपराज्यपाल ने अपने संदेश में लोगों से समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे की नींव को मजबूत करने और सभी की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रेम और करुणा के साथ काम करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार ईमानदारी, सच्चाई और नि:स्वार्थ के मूल्यों को प्रेरित करता है।