जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के पुंछ जिले के सुरनकोट में 8 नवंबर को थल सेना द्वारा शुरू किए गए 10 दिवसीय भर्ती अभियान में 26 हजार से अधिक युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि यह भर्तियां प्रादेशिक सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 307 रिक्तियों और क्लर्क और ट्रेडमैन के लिए 45 रिक्तियों को भरने के लिए हुई। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती पुंछ, राजौरी, रियासी और जम्मू जिलों सहित जम्मू संभाग की 31 तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए खुली थी, जबकि क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के लिए समूचे जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र थे।
Site Admin | नवम्बर 17, 2024 7:36 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के पुंछ जिले के सुरनकोट में थल सेना भर्ती अभियान
